पटना(PATNA): बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी अजीबो-गरीब हरकतों के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में होली के दौरान एक बार फिर वे चर्चे में आ गए हैं. दरअसल, होली के अवसर पर राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री और तेज प्रताप यादव अपने पिता के अंदाज में कुर्ता फाड़ होली खेलते नजर आए. पार्टी के कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों के बीच तेज प्रताप यादव होली के रंग में डूबे और होली गीत भी गाते नजर आए. अपने पिता लालू यादव की तरह तेज प्रताप कुर्ता फाड़ होली खेली. वहीं, तेज प्रताप के साथ-साथ उनके समर्थको ने भी होली गीत का जमकर आनंद उठाया.
होली खेलने के दौरान तेज प्रताप समर्थकों के साथ मिलकर कई लोगों के कुर्ते फाड़ते नजर आए और एक दूसरे पर गुलाल उड़ाते हुए देसी अंदाज में जमकर होली मनाई। इस दौरान तेज प्रताप ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. सभी को एकजुट रहना है और इस बार बिहार में तेज और तेजस्वी की सरकार बनने जा रही है.
इतना ही नहीं, तेज प्रताप ने बिहार पुलिस के एक जवान से जबरदस्ती ठुमके भी लगवाए. उन्होंने उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी को धमकी देते हुए कहा कि ठुमके लगाओ वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे. ऐसे में पुलिसकर्मी को वर्दी में होने के बाद भी मजबूरी में ठुमके लगाने पड़े.
Recent Comments