मनेर (MANER): सर्वधर्म संभाव की दरगाहें मिसालें रही हैं. शेख शर्फउद्दीन यहिय्या मनेरी ऐसे ही सूफी-संत गुजरे हैं, जिनकी दरगाह पटना के पास मनेरशरीफ में है. आज उस दरगाह की चर्चा इसलिए की जा रही है कि तिरंगे रोशनियों से  की गई इसकी सजावट सभी की अपनी ओर खींच रही है. लोगों ने बताया कि पहली बार ऐतिहासिक सजावट की गई है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त तक आज़ादी के अमृत उत्सव को मनाते हुए हर घर तिरंगा अभियान  से जुड़ने का आग्रह किया है. जिसका असर पूरे देश मे देखने को मिल रहा है. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब पटना से सटे  मनेर की दरगाह को तिरंगें रंग की लाइट से सजाकर सराबोर किया गया. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह से मनेर शरीफ दरगाह को तिरंगे के रंग के रोशनी में सजाया गया है. जो देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव का बेजोड़ नमूना पेश करते हुए हिंदू मुस्लिम एकता का भी संदेश दे रहा है. जिसे लोगों ने काफ़ी पसंद किया. इससे पहले बिहार दिवस पर दरग़ाह को नीले रंग से सजाया गया था.

स्थानीय लोगों में ख़ुशी 

मनेर की छोटी दरग़ाह को गंगा जमुनी तहजीब की बड़ी मिसाल के तौर पर देखा जाता है. हर रोज़ मनेर दरग़ाह पर सभी धर्मों के लोग मन्नत मांगने आते हैं. वहीं इसे ज्ञान का बड़ा केंद्र माना जाता है. आज़ादी के अमृत उत्सव पर दरगाह की सजावट को देखकर स्थानीय लोगों में ख़ुशी है और सरकार के इस पहल पर लोग काफ़ी खुश नज़र आ रहे हैं. स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर फोटो डालकर और रील बनाकर इसे शेयर कर रहे हैं. स्थानीय जुनैद खान ने बताया कि हमने अपने जीवन में पहली बार देखा है दरगाह को तिरंगे के रंग में सजाया गया है ये गौरव की बात है.

ऐतिहासिक जगह को सजाना गर्व की बात

वहीं गुड्डू खान ने बताया कि यह हमारे लिए हमारे देश के लिए गर्व की बात है अमृत महोत्सव पर दरगाह शरीफ को सजाया गया है. यह मैसेज पूरे हिंदुस्तान को जाना चाहिए.  हम लोगों को इस पर गर्व है कि ऐसा कार्य इतिहास में पहली बार हुआ है. वहीं निखिल आनंद बताते हैं कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसी के तहत देश के ऐतिहासिक धरोहर को तिरंगे के रंग में सजाया गया है. खासकर मनेर शरीफ दरगाह पर देश-विदेश के लोग आते हैं. ऐसे में ऐतिहासिक जगह को सजाना गर्व की बात है. आज ऐसा लग रहा है कि जैसे राष्ट्रीयता का एक अद्भुत मिसाल उदाहरण के तौर पर मनेर शरीफ में पेश किया गया है. दरगाह शरीफ को तिरंगे के रंग में सजाना संपूर्ण भारत के लिए गर्व की बात है. यह दरगाह एशिया के सबसे खूबसूरत इमारत में शामिल है.