पटना(PATNA): राजधानी पटना की सड़कें अब चलने या गाड़ी चलाने लायक नहीं रही. क्योंकि नमामि गंगे वालों ने राजधानी पटना की सड़कों को मौत वाली सड़क बनाकर छोड़ दिया है. पटना की सड़कों पर तेजी से चलती ,सरपट भागती गाड़िया कब हादसे का शिकार हो जाएगी इसका अंदाज़ा नहीं लगा सकते. एक ऐसे ही हादसे की तस्वीर पटनासिटी से आयी है. जहां अशोक राजपथ के मुख्य सड़क से जाती हुई एक हवा हवाई ऑटो नमामि गंगे द्वारा खोदे गए गड्ढे में हादसे का शिकार हो गयी. हालांकि जो तस्वीरें आयी हैं वो बीते शाम के समय जब बारिश हो रही थी तब की है. जो तस्वीर आप देख रहे हैं वो मालसालामी के कटरा बाजार की है. जहां पर एक हवा हवाई ऑटो नमामि गंगे द्वारा खोदे गए सड़क में पलट गई. गनीमत यह रही कि इस ऑटो में कोई भी पैसेंजर नहीं था. इसलिए ये बड़ा हादसा होने से बच गया. कुछ देर बाद बड़े ही मशक्कत के बाद कुछ लोगों के सहायता से इस हवा हवाई को उठाया गया.
स्थानीय लोग कहते हैं कि हर जगह नमामि गंगे वालों ने इसी तरह सड़कों पर गड्ढा करके छोड़ दिया है. जिसके वजह से हमेशा गाड़िया पलटती रहती हैं. बरसात में राजधानीवासियों की मुसीबत और बढ़ जाती है. सड़क पर गड्ढों से काफी परेशानी होती है. खासकर बरसात के समय में पानी इकट्ठा हो जाता है. पानी जमा होने की वजह से गड्ढों का पता नहीं चलता है. जिसकी वजह से दुर्घटनाएं भी होती हैं.
Recent Comments