पटना(PATNA):बिहार के सीएम नीतीश कुमार आये दिन कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी उल्टी सीधी हरकतों की वजह से चर्चा में रहते है. जिसकी वजह से उन्हे काफी ज्यादा ट्रोल भी किया जाता है. वहीं एक बार फिर आज नीतीश कुमार का अलग ही तेवर देखने को मिला है. जहां शिक्षकों की नियुक्ति पत्र समारोह में नीतीश कुमार ने  शिक्षा मंत्री को कुछ ऐसा कह दिया जिसकी चर्चा हो रही है.

पढ़ें क्यों हंसने लगे लोग

दरअसल नियुक्ति पत्र समारोह  के दौरान नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री से कहा कि आपने सब कुछ अच्छे से कराया. उठिए आप खड़ा होइए, लेकिन इसी दौरान सुनील कुमार उठ नहीं पा रहे थे, तभी नीतीश कुमार ने गुस्साये लहजे में कहा उठिए खड़ा होईये.नीतीश कुमार का यह रूप देखकर लोग हंसते भी लगे, लेकिन मन ही मन लोगों को लगा कि आखिर नीतीश कुमार ने ऐसा क्यो किया.