धनबाद(DHANBAD): कयास  लगाए जा रहे हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की पॉलिटिक्स में एंट्री हो चुकी है.  सिर्फ कार्यक्रम होना बाकी है.  दरअसल, होली के बाद पटना की सड़क पर नजर आए एक पोस्ट में लिखा गया था- बिहार की मांग--- सुन लिए निशांत --- बहुत-बहुत धन्यवाद!! होली के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के  आवास  पर निशांत कुमार की वरीय  जदयू नेताओं के साथ मुलाकात भी हुई थी.  कहा  जा रहा है कि यह पहला मौका था, जब जदयू के दिग्गज नेताओं के साथ सार्वजनिक तौर पर निशांत कुमार के   मुलाकात की तस्वीर सामने आई है.  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर हालांकि अभी भी कई चर्चाये है.  कहा तो यही जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के पहले निशांत कुमार राजनीति में धमाकेदार एंट्री लेंगे.  खुद निशांत कुमार या उनके पिता नीतीश कुमार इस मामले पर कुछ नहीं बोल रहे है.  जदयू विधायक संजीव कुमार और अन्य लोग लगातार निशांत कुमार के जदयू में शामिल होने पर अपनी- अपनी टिप्पणियां दे रहे है. 

जदयू विधायक संजीव कुमार ने क्या कहा 

जदयू विधायक संजीव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र की राजनीति में प्रवेश का सभी इंतजार कर रहे है.  उनका स्वागत है, वह बेहद सफल राजनीतिज्ञ साबित होंगे.  विधायक संजीव कुमार ने यह भी कहा कि जदयू उनका इंतजार कर रहा है.  उनके आने के बाद बड़ी संख्या में युवा जदयू से जुड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि निशांत कुमार को जनता बुला रही है.  इसे परिवारवाद से जोड़ना गलत होगा.  हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि अगर ऐसा हुआ तो नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव को परिवारवाद पर नहीं घेर  पाएंगे, क्योंकि उनका नैतिक बल कमजोर हो जाएगा.  वह खुद परिवारवाद के पोषक हो जाएंगे.  वैसे जो भी हो लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक सरगर्मी   बिहार में तेज है.   एनडीए में भी है तो इंडिया ब्लॉक में भी है. 

बिहार में अभी से ही सीटों के तालमेल के लिए खींचतान

अभी से ही सीटों के तालमेल के लिए खींचतान  जारी है.  इस बीच   नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति में एंट्री की चर्चा भी समय के साथ तेज हो रही है. आखिर इसके पहले इतने दिनों तक निशांत कुमार तो सामने नहीं आए थे? लेकिन हर मौके पर फिलहाल निशांत कुमार के पोस्टर पटना की सड़कों पर दिख जा रहे है. पोस्टर में उनसे अपील की जा रही है कि वह राजनीति में आए और चुनाव लडे. कहा जाता है कि ऐसा कर नीतीश कुमार नेताओं का नब्ज टटोलना चाहते है. सूत्र तो यह भी बताते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में बहुत जल्द एंट्री होने वाली है. कुछ महीनो से इसकी चर्चा काफी तेज  है. यह बात भी सच है कि निशांत कुमार लगातार अपने पिता नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील जनता से कर रहे है. साथ ही एनडीए का सीएम फेस अपने पिता नीतीश कुमार को बनाने की मांग कर चुके है.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो