पटना(PATNA): बिहार की सियासी गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. 16 अगस्त यानी कल मंगलवार को महागठबंधन की नयी सरकार का विस्तार होगा. मंगलवार को राजभवन के राजेन्द्र मंडप में सुबह साढ़े 11 बजे शपथग्रहण समारोह होगा. राजभवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में महागठबंधन के मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी. मंत्रिमंडल के सदस्यों को राज्यपाल फागू चौहान शपथ दिलाएंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे.
इस मंत्रिमंडल में जेडीयू कोटे से करीब 12 , राजद कोटे से 10, कांग्रेस कोटे से दो, हम से एक का मंत्री बनना तय माना जा रहा है.
वहीं ये तय माना जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष का पद राजद के कोटे में जाएगा और राजद की तरफ से अवध बिहारी चौधरी विधान सभा अध्यक्ष बन सकते हैं.
वहीं संभावित मंत्री की बात करें तो जेडीयू के कोटे से शपथ लेने वाले मंत्री के संभावित नाम :
- विजय कुमार चौधरी
- अशोक चौधरी
- संजय कुमार झा
- श्रवण कुमार
- विजेंद्र प्रसाद यादव
- लेसी सिंह
- सुनील कुमार
- जयंत राज
- मदन सहनी
- शीला मंडल
- जमां खान
राजद के कोटे से शपथ लेने वाले मंत्री के संभावित नाम :
- तेजप्रताप यादव
- आलोक मेहता
- कुमार सर्वजीत
- रणविजय साहू
- चंद्रशेखर सिंह
- सुधाकर सिंह
- शाहनवाज
- कार्तिकेय कुमार
- ललित यादव
- समीर महासेठ
कांग्रेस के तरफ से शपथ लेने वाले सम्भावित मंत्री के नाम :
- चेनारी विधायक मुरारी गौतम
- बायसी के विधायक अफाक आलम
हम पार्टी के तरफ से शपथ लेने वाले सम्भावित मंत्री का नाम :
- सन्तोष कुमार सुमन
Recent Comments