बगहा (BAGHA): बगहा वन क्षेत्र के समरकोल सरेह से पर्यावरण मित्र गजेंद्र यादव ने आधा दर्जन से अधिक कछुआ के बच्चों का रेस्क्यु  किया. इसके बाद बगहा वन विभाग के रेंजर सुनील कुमार को इसके बारे सूचित किया. जहां वन विभाग के गार्ड पहुंचकर कछुआ के बच्चों को अपने साथ वन विभाग लेकर गए.पर्यावरण मित्र गजेंद्र यादव ने बताया कि कछुआ के सात बच्चे हैं. जो बगहा वन विभाग के समरकोल सरेह के सड़क पर पाए गए हैं. आंशका प्रतीत होता है किसी शिकारी द्वारा इनके मां को मार दिया गया है. इसलिए कछुआ के बच्चे इधर उधर भटक रहे थे.

वहीं प्रतिदिन की भांति पर्यावरण मित्र गजेंद्र यादव पेड़ पौधों की देख रेख कर रहे थे . तभी उनकी नजर कछुआ के बच्चों पर नजर पड़ी. इसके बाद वे कछुआ के सभी बच्चों को लेकर अपने घर आए और उन्हें पानी रखा. फिर उन्होंने ये जानकारी  मदनपुर रेंजर सुनील कुमार को दी.  रेंजर विभाग के एक सिपाही भिखम यादव कछुआ को लेने पहुंचे . जहां वन कर्मी को कछुआ के बच्चों को सुपुर्द कर दिया गया.