गया(GAYA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी के गया के विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में घुसने पर बवाल मच गया है. हालांकि भगवान को भोग लगाने से पहले मंदिर का अब शुद्धिकरण भी करवा दिया गया है. लेकिन इस मुद्दे पर अब अलग-अलग राजनितिक पार्टियों का बयान आ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री इसराइल मंसूरी के विष्णुपद मंदिर में जाने के मामले को लेकर बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान ने कहा कि फालतू का विवाद फैलाया जा रहा है, हम लोगों से अपील करते हैं कि वह समाज को नहीं बांटे, हर धर्म में हमारी आस्था है. उन्होंने कहा कि सभी को जाना एक ही जगह है. सभी का धर्म अलग-अलग है, लेकिन अगर कोई भी मंत्री इस मंदिर में चले जाते हैं तो यह तो और अच्छी बात है और यह भाईचारा का संदेश है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से अपील की कि समाज को नहीं तोड़ें और राज्य में जो विकास का काम हो रहा है उस पर ध्यान दें. क्योंकि जब चुनाव का समय आता है तो भाजपा हिंदू-मुस्लिम करने लगती है. 

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही यह बात 

वहीं इजराइल मंसूरी द्वारा मंदिर में जाने के मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बड़का झूठा पार्टी है. उसके बयान का कोई मतलब नहीं है. तेजस्वी के इस बयां पर तंज कस्ते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने कहा कि तेजस्वी यादव कसाई खाना खोलवाने वाले लोग हैं लेकिन हम लोग गाय माता को पूजने वाले लोग हैं. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सभी के धर्म की अपनी अपनी आस्था है इसलिए इसपर ध्यान देने की जरूरत है.

संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश पर बोला हमला 

संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार हिन्दू धर्म को अपमानित करने में लगे हैं. वे विष्णुपद मन्दिर में मुस्लिम मंत्री को लेकर गए. क्या वे मक्का मदीना में जाकर अपनी सेक्युलरिज्म को दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले में नीतीश कुमार को मांफी मांगनी चाहिए।