पटना(PATNA): इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बन चुकी है. अब मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. इस बीच बिहार कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में मंत्री पद के लिए महायुद्ध छिड़ गया है. पटना के कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आज स्वतंत्रता दिवस के दिन ही हंगामा हो गया. वजह वही बनी, नई सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार. दरअसल कांग्रेस कोटे से अभी महज़ दो ही मंत्री बनाए जा रहे हैं, बाद में एक और मंत्री के शामिल करने की खबर चल रही है. लेकिन कांग्रेस के अंदर इसको लेकर विरोध शुरू हो गया है. विरोध का खमियाजा अध्यक्ष मदनमोहन झा को ही भुगतना पड़ा। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने उनके विरोध में नारे लगाए. उनके मुर्दाबाद तक के नारे लगाए गए. खबर तो यह तक है कि उन्हें मुख्यालय से भागना पड़ा.
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सम्मानजनक मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलेगी तो हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे. महागठबंधन के साथ रहेंगे लेकिन मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे. इधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि ये लोग दलाल हैं. हम सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बात करेंगे.
5 से कम सीट में नहीं मानेंगे
कल ही मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले ही कांग्रेस में फूट और विरोध शुरू हो गया है. आपको बता दें कि कांग्रेस कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा तोलन करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर उन्हीं के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध जताया है. कहा कि मंत्रिमंडल में सीट नहीं लेंगे. कम से कम 5 सीट लेंगे. हमारे प्रदेश अध्यक्ष को हम नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं. हमारा नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं हम उनकी ही बात मानेंगे.
Recent Comments