नालंदा (NALANDA) : एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सियासी हलचल तेज हो चुकी है और इन्ही सियासी हलचलों के बीच बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बड़ा बयान दिया है जिससे अटकलों का बाज़ार गरम हो चुका है. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक चल रही है, जहां तय होगा कि किस दल को कितनी सीटें मिलेंगी. इस दौरान बड़ा बयान देते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया कि बिहार में जदयू हमेशा बड़े भाई की भूमिका में रही है और आगे भी इसी भूमिका में रहेगी.
प्रधानमंत्री की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी पर बोले मंत्री :
उन्होंने एनडीए द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को लेकर विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों युवराज (तेजस्वी यादव और राहुल गांधी) को सोने की चम्मच से दूध पिलाया गया, मगर उन्होंने बिहार को शर्मसार किया है. प्रधानमंत्री की मां को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई, जिससे बिहार की जनता आहत है. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
तेजस्वी यादव के डांस वीडियो पर मंत्री श्रवण कुमार ने कसा तंज :
तेजस्वी यादव के मरीन ड्राइव पर डांस करने के मुद्दे पर भी श्रवण कुमार ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने इतना विकास किया है कि अब किसी को विदेश जाकर डांस करने की जरूरत नहीं है. पटना का मरीन ड्राइव इतना विकसित है कि तेजस्वी वहीं उत्साहित होकर डांस कर रहे थे.
Recent Comments