भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर जिला में बीते कुछ दिनों में ब्राउन शुगर खरीद बिक्री करने वाले की संख्या बल लगातार बढ़ती जा रहा थी. इसी बीच ततारपुर थाना क्षेत्र में रिकाबगंज मोहल्ला का ब्राउन शुगर का कुख्यात थोक विक्रेता ऋषि कुमार सिंह बांका और भागलपुर के माफियाओं के साथ मिलकर खरीद-बिक्री का कारोबार कर रहा था. पुलिस ने इसके साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें अजय कुमार थाना बबरगंज , मोहमद सैफी खान थाना ततारपुर,मोहमद प्रिंस थाना मोजाहिदपुर , बिहारी यादव थाना जिला बांका ,गौरव कुमार थाना जिला बांका और अविनाश कुमार थाना जिला बांका का नाम शामिल है.
इनके पास से लगभग 2 लाख रुपए का 140 ग्राम ब्राउन शुगर, 3 मोटरसाइकिल सहित नगद कुल 35820 रुपए बरामद किया गया है. बता दें कि बिहारी यादव एवं अभिनाश यादव का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. वहीं ऋषि कुमार सिंह आदमपुर थाना से पूर्व में जेल जा चुका है. इन सभी साल तस्करों की गिरफ्तारी पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर हुई है. वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर थाना प्रभारी की अध्यक्षता में एक टीम बनी थी, जिसने छापा डाला था.
Recent Comments