मोतिहारी(MOTIHARI): मोतिहारी पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है. एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. चकिया मेहसी के पास हरपुरनाग के पिंक होटल में छापेमारी कर पुलिस ने एक साथ नौ जोड़े युवक व युवतियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कई आपत्तिजनक सामानों को भी बरामद किया है. चकिया एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि उन्हें ये गुप्त सूचना मिली कि हरपुरनाग के पास अवस्थित एक आवासीय होटल में बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट चल रहा है. यहां  कई लड़कियां की मदद से होटल संचालक सेक्स रैकेट चला रहे हैं. 

होटल संचालक सहित युवती और लड़के गिरफ्तार 

सूचना मिलते ही चकिया एसडीपीओ ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम का गठन किया जिसमें चकिया इंस्पेक्टर, थानेदार चकिया ,मेहसी थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में  महिला व पुरुष पुलिस बल के साथ छापेमारी किया. जिसके बाद वहां हड़कम्प मच गया. पुलिस टीम ने होटल को चारों तरफ से घेराबंदी कर  होटल में  कमरों की तलाशी लेनी शुरू की तो उनके होश पाखता हो गए. होटल के नौ कमरों में नौ युवक युवतियां रंगरलिया मानते हुए रंगेहाँथ पकड़ी  गयी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर चकिया थाने लाया गया. जहां उनसे पूछताछ में पता चला कि  होटल संचालक  शम्भू गुप्ता इस धंधे का मास्टर माइंड है और यही यहां सेक्स रैकेट का संचालन करता है. पुलिस ने होटल संचालक शम्भू गुप्ता सहित नौ युवती सहित नौ लड़कों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से कंडोम व अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां तो बरामद की ही गयी है साथ में नौ बाइक सहित दर्जनों मोबाइल व होटल संचालक के कमरे से दो बोतल बियर को भी  बरामद किया है. गिरफ्तार सभी लोगों को पुलिस न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में लगी हुई है और होटल को सील करने की कार्रवाई चल रही है.