शेखपुरा (SHEKHPURA):मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को सुखाड़ का जायजा लेने के लिए पटना से सड़क मार्ग के रास्ते शेखपुरा पहुंचे. इस दौरान वह बरबीघा शेखपुरा मुख्य सड़क पर लालूनगर के समीप रुके.जहां सड़क किनारे खाली पड़े खेतों को देखा. इसके बाद वहां से मुख्यमंत्री का काफिला चेवाड़ा के रास्ते लखीसराय जिला के लिए रवाना हो गया. मालूम हो कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में सुखाड़ की स्थिति का हेलीकॉप्टर के द्वारा हवाई सर्वेक्षण के जरिए जायजा लिया था. शनिवार को सीएम सड़क मार्ग से पटना के रास्ते नालंदा जिला होते हुए शेखपुरा पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के आगमन की खबर मिलने पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी सड़क किनारे खड़े थे. शेखपुरा में कार्यकर्ताओं का जत्था सर्किट हाउस के समीप खड़ा रहा. लेकिन मुख्यमंत्री का काफिला नहीं रुका और वह आगे बढ़ गए. मालूम हो कि सुखाड़ के कारण जिले में इस बार धान की रोपाई कम हुई है. वहीं धान की रोपाई कई स्थानों पर होने के बाद भी पानी की कमी के कारण धान की फसलें सुखाड़ की मार झेल रही है. हालांकि शुक्रवार को जिले में हल्की फुल्की बारिश भी हुई है. जिससे किसानों को थोड़ी राहत मिली है.
शेखपुरा: सीएम नीतीश ने सुखाड़ ग्रस्त क्षेत्र का लिया जायजा

Recent Comments