टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार की नई सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर चावल घोटाले का लगा आरोप राज्य में सियासत के तापमान बढाने का सबब बन चुका है. भाजपा नेता व पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने सुधाकर पर कई आरोप लगाए हैं. वहीं उनसे इस्तीफा की मांग की है. बता दें कि सुधाकर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र हैं.
जेल में सुधाकर से मिलने गए थे मोदी
इधर, सुशील मोदी पर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मोदी किस मुंह से सुधाकर सिंह से इस्तीफ़ा मांग रहे हैं. यह वही मोदी हैं जो आरोप लगने पर भभुआ जेल में सुधाकर से मिलने गए थे. उन दिनों क्या सुधाकर इसलिए पाक साफ़ थे, क्योंकि वे सुशील मोदी के साथ भाजपा में थे.
सत्ता बदलने से बौखला गई भाजपा
शिवानंद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का यही चरित्र है. नीतीश कुमार जब भाजपा के साथ सरकार चला रहे थे तो बिहार में मंगलराज था. जब वे उनसे अलग हो गए और राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन बना लिया तो उसी क्षण बिहार में जंगलराज आ गया।सत्ता जाने की छटपटाहट में भाजपा बिहार को अपमानित कर रही है. बिहार को बंधुआ समझ रही है. राजद नेता ने कहा कि बिहार के राजनीतिक परिवर्तन का देश ने स्वागत किया है. सुशील मोदी को नहीं भूलना चाहिए कि बिहार परिवर्तन की भूमि है. जब जब देश के समक्ष कोई चुनौती आई है, बिहार उसके समक्ष तनकर खड़ा हुआ है. बिहार का आज का बदलाव 2024 में देश की राजनीति को बदलने वाला है. इसी भय से पीड़ित भाजपा के लोगों को अब बिहार में जंगलराज दिखाई दे रहा है.
Recent Comments