रांची (RANCHI) : एक बार फिर राजधानीवासियों के बिजली कनेक्शन पर तलवार लटक रही है. यानि एक बार फिर, करीबन 10 हजार घरों की बिजली काटी जा सकती है. असल में रांची के करीब 10 हजार व्यवसायिक उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर में बैलेंस शून्य हो गए हैं. यही वजह है कि दो दिनों में इन प्रतिष्ठानों और दुकानों की बिजली कट जाएगी, जिससे दुर्गा पूजा के दौरान इन दुकानों में अंधेरा रह सकता है.

दरअसल सोमवार से स्मार्ट मीटर के सॉफ्टवेयर में व्यवसायिक उपभोक्ताओं के बकाया का डाटा अपलोड हुआ है, जिसमें पांच विद्युत प्रमंडल के स्मार्ट मीटर ने स्वत: अपडेट होकर बिजली काटनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बीते दिनों से ही हजारों दुकानों की बिजली गुल हो गई. सेंट्रल डिविजन के तहत आने वाले मेन रोड, थड़पखना, चर्च रोड आदि इलाकों के 3316 और रांची पश्चिमी डिविजन के तहत आने वाले पिस्का मोड़, रातू रोड आदि इलाकों में 2500 प्रतिष्ठान और दुकानों की बिजली कट गई है.

ऐसे में जिन व्यवसायिक उपभोक्ताओं का बैलेस निगेटिव हो गया है, वे आने वाले दो दिनों के अंदर एटीपी मशीन में जाकर ऑनलाइन माध्यम से और एसबीआई ई-पे के माध्यम से अविलंब भुगतान कर दें. साथ ही जेबीवीएनएल ने आग्रह किया है कि बकाया राशि जमा करते समय बकाया राशि के अलावा 200 रुपये अतिरिक्त राशि अपने बैलेस में रिचार्ज कर लें, नहीं तो बिजली उपभोक्ताओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. 

इसके अलावा यदि किसी उपभोक्ता की बकाया राशि, कोई बड़ा अमाउन्ट है और वह इस राशि को एकमुश्त देने में असमर्थ हैं तो किश्त के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं.