पटना(PATNA): जदयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार में जाति जनगणना करने के लिए तैयार हैं, पर केंद्र सरकार इसमें सहमत नहीं है. केंद्र जब जनगणना के लिए तैयार नहीं था, तब जाकर नीतीश कुमार ने अपने दम पर जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया. चूंकि सभी राजनीतिक पार्टियों को बिहार में वोट लेना है, इसलिए सभी बाघ-बकरी बनकर आज एक घाट पर पानी पीने के लिए तैयार हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि केंद्र में भी जाति जनगणना कराने में सहयोग दें.
उपेंद्र कुशवाहा मालसलामी पटना सिटी के नगला इलाके में जाति जनगणना पर हुए जन संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे. मौके पर हजारों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे. वहीं कुशवाहा ने सैकड़ों लोगों को जदयू पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जदयू पार्टी को बिहार में नंबर वन पार्टी बनाने के लिए पार्टी के लोगों ने संकल्प लिया है और देश में इसे राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता दिलाने के लिए पार्टी को विकसित किया जा रहा है. वहीं भाजपा पार्टी की ओर से नीतीश कुमार के ऊपर दिए जा रहे बेतुका बयान पर उनका कहना है कि आज भाजपा पार्टी के नेताओं द्वारा नीतीश कुमार पर टिप्पणी किए जाने पर लोग भाजपा पार्टी पर हंस रहे हैं.
Recent Comments