वैशाली(VAISHALI): इस तस्वीर के बीच में नंगे बदन दिख रहा व्यक्ति एक शिक्षक है. अब आपके जेहन में सवाल उठ रहा होगा कि इसकी यह हालत क्यों और किस लिए की गई है. इसका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. चलिये आपको इस खबर में विस्तार से बताते हैं.

मामला वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र का है. यहां रणविजय स्पोकन क्लासेस नामक एक संस्थान है. इस फोटो में दिख रहा व्यक्ति इसी कोचिंग में शिक्षक है. कोचिंग की ही एक छात्रा इनकी अश्लील हरकतों से परेशान थी. शिक्षक छात्रा से गलत संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था. तंग आकर छात्रा ने आरोपी शिक्षक से बातचीत करनी बंद कर दी, तो गुस्से में आकर शिक्षक ने छात्रा का मोबाइल तोड़ दिया. छात्रा को धमकाया कि अगर किसी को ये बात बताई तो उसके परिवार को गोली मार देंगे. इसके बाद छात्रा ने सारी बात अपनी बड़ी बहन को बताई. बड़ी बहन कोचिंग सेंटर पहुंची. क्लास से निकल रहे शिक्षक की सरेआम सड़क पर चप्पल जूते से पिटाई कर दी. जब वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हुई तो लोगों ने भी हाथ साफ करना शुरू कर दिया. 

थाना पहुंची शिकायत

छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि छात्रा को कोचिंग क्लास में देर तक रोककर रखा जाता था और  गलत संबंध बनाने के लिए दबाब दिया जाता था. विरोध करने पर हत्या कर देने की धमकी दी जाती थी. छात्रा और स्थानीय लोगों ने आरोपी को पीटते हुए पुलिस थाने लाया. जहां पीड़िता की बड़ी बहन ने आरोपी के खिलाफ थाने में लिखित आवेदन दिया. फिलहाल आरोपी कोचिंग संचालक को महुआ थाना में रखा गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.