नवादा(NAWADA): स्वतंत्रा दिवस के दिन बैजनाथपुर मध्य विद्यालय में भोजपुरी गाना पर खूब अश्लील डांस हुआ. जिसका वीडियो अब मीडिया पर वायरल हो रहा है. मौज मस्ती के साथ आपने डांस के कई वीडियो देखे होंगे. लेकिन इस वीडियो में कुछ अलग ही डांस वायरल हो रहा है. जहां स्कूल में लहरिया लूटा ए राजा के गाना पर खूब डांस किया जा रहा है. इस वीडियो में सरकारी स्कूल के कैंपस में ही छात्र आउट शिक्षिका अश्लील डांस करते दिख रहे हैं. किसी ने यह वीडियो वायरल कर दिया और अब ये वीडियो सुर्खियों में है. वायरल हो रहा यह वीडियो मेसकौर प्रखंड के मध्य विद्यालय बैजनाथपुर का बताया जा रहा है.
लहरिया लूटा ए राजा भोजपुरी गाना पर खूब डांस हुआ. वायरल वीडियो को लेकर जब प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने कहा कि 11:30 बजे तक पूरी कार्यक्रम हो गई थी लेकिन अचानक गांव के एक डीजे वाले के द्वारा मोबाइल में भोजपुरी गाना बजा दिया गया और जिसके कारण वहां पर खड़े रहे बच्चे और स्कूल के शिक्षिकाएं व रसोईया भी डांस करने लगी. जैसे ही इस गाना की आवाज मेरी कान में आया मैं तुरंत दौड़कर बाहर आया और गाना को बंद कराया. उन्होंने कहा कि आज के दिन इस तरह का गाना बजना स्कूल में बहुत ही गलत बात है. डांस करने वाली महिला शिक्षिकाएं सविता कुमारी, रसोईया चिंता देवी हैं. बता दें कि रात होते ही वीडियो काफी तेजी से वायरल होना शुरू हो गया. इस वायरल वीडियो की पुष्टि स्कूल के प्रधानाध्यापक ने भी की है.
Recent Comments