मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : जिले के सकरा थाना क्षेत्र के गन्नीपुर बेझा गांव में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने एक खेत में छह वर्षीय बच्ची का शव पड़ा देखा. मृतका की पहचान गांव के ही मिंटू राय की 6 वर्षीय बेटी कोमल कुमारी के रूप में हुई है.
कल दोपहर से लापता थी बच्ची
परिजनों के अनुसार, कोमल सोमवार दोपहर खेलने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. देर शाम तक जब बच्ची का पता नहीं चला तो परिवार और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. वहीं मंगलवार सुबह उसका शव खेत में मिलने के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है.
हत्या जताई जा रही है आशंका
मृतका के चाचा ने बताया कि शव की स्थिति और कपड़े देखकर हत्या की आशंका गहरा रही है. उन्होंने कहा कि बच्ची को अगवा कर उसकी हत्या की गई हो होगी.
पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच :
सूचना मिलते ही सकरा थाना पुलिस, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुँचे और जांच शुरू की. घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी ईस्ट-1 मनोज कुमार ने बताया कि, “परिजनों ने कल दोपहर से ही बच्ची की खोजबीन की थी. आज उसका शव खेत में मिला है. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी है. अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ होगी.”
गांव में आक्रोश और भीड़ :
घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए. पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है. लोग दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
Recent Comments