भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर जिले में जोरदार धमाके के साथ आवाज हुआ है. आवाज से पूरा इलाका दहल गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मोजाहिदपुर थाना और बबरगंज थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं  घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के पांचू जर्रा पट्टी लेन के निवास मो साहेब के घर के कचरे वाले हिस्से में जोरदार बम धमाका हुआ. जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए. लोगों  ने बताया कि बम धमाका हुआ और करीब एक किलोमीटर की दूरी तक धमाके की आवाज गई. मो साहेब के घर की महिला सदस्य ने बताया कि कूड़े में आग लगाकर घर के अंदर कपड़ा धोने के लिए चली गई और कुछ देर बाद  जोरदार धमाके के ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट क्या हुआ घर की महिला कुछ भी नहीं बता रही है. वहीं स्थानीय लोगों  ने बताया कि बम ब्लास्ट हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.