रांची (RANCHI) : नवरात्रि के आरंभ के साथ ही राज्य में दुर्गा पूजा की धूम सुनाई दे रही है. हर ओर माँ दुर्गा के जयकारे की गूंज सुनाई दे रही है और लोग भी दुर्गा पूजा को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं. ऐसे में कल यानि की 25 सितंबर से ही राजधानी रांची स्थित कुछ पंडालों के पट खोले जाएंगे. वहीं 26 सितंबर को भी, बचे हुए पंडालों के पट खोल दिए जाएंगे. ऐसे में महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति, बूटी मोड़ का पट 25 सितंबर को खुलेगा और राज्यपाल संतोष गंगवार कल शाम 6 बजे इस पंडाल का उद्घाटन करेंगे.
26 सितंबर को इन प्रमुख पंडालों का उद्घाटन
भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार – शाम 5 बजे उद्घाटन होगा. इस बार खासतौर पर 31 छोटी कन्याओं को दुर्गा रूप में आमंत्रित कर पूजा के साथ उद्घाटन किया जाएगा.
ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति, बंगला स्कूल – शाम 7 बजे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री पंडाल का उद्घाटन करेंगे.
ज्योति संगम श्री दुर्गा पूजा समिति, बालकृष्णा स्कूल – केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह और प्राचार्या दिव्या सिंह शाम 7 बजे पंडाल का उद्घाटन करेंगे.
चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति, मेन रोड – उद्घाटन संजय सेठ, सीपी सिंह और आजसू प्रमुख सुदेश महतो करेंगे.
रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति – शाम 6:30 बजे विशिष्ट अतिथियों द्वारा पंडाल का उद्घाटन किया जाएगा.
पूजा पंडालों के पट खुलने से रांची की गालियां एक बार फिर गुलजार नज़र आएंगी और सड़कों पर भी मेला और पंडाल घूमने वाले लोगोंं की भीड़ नज़र आने वाली है. हालांकि लगातार हो रही बारिश से पूजा समितियों की तैयारियों में मुश्किलें आई है, लेकिन समितियां और कारीगर दिन-रात मेहनत कर पंडालों को समय पर तैयार कर रहे हैं. साथ ही कल से राजधानी के श्रद्धालु अलग-अलग पूजा पंडालों का भव्य नजारा देख सकेंगे.
Recent Comments