किशनगंज (KISHANGANJ): किशनगंज पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मालूम हो कि टाउन थाना पुलिस ने शहर के ढेकसरा में ग्रामीणों के सहयोग से तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूट की राशि भी बरामद की गई है. 

लूट की राशि बरामद

गिरफ्तार बदमाशो की पहचान रवि कुमार, मोतीबाग, लुसु अली टेअसा, विशाल मोतीबाग के रूप में की गई है. माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी को इन बदमाशों ने लूट का शिकार बनाया था और उसमें कुछ हद तक सफल भी हो चुके थे. माइक्रो फाइनेंस कर्मी ने बताया कि वो राशि की वसूली करके लौट रहा था. उसी दौरान बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद हल्ला करने पर  स्थानीय ग्रामीणों ने बदमाशों को घेर लिया और फिर पुलिस को सूचना दी. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों बदमाशों को धर दबोचा. इन बदमाशों के पास से लोडेड पिस्टल और लूट की राशि बरामद की गई है.

टाउन थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि इन बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी को लूट का शिकार बनाया गया था. हालांकि लूट की राशि बरामद कर ली गई है. वहीं पुलिस गिरफ्तार बदमाशों को थाने ले गई है. जहां अग्रतर कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है. इस कार्रवाई में एएसआई संजय यादव सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे.