बांका(BANKA): झारखंड दुमका की पुलिस ने भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पर बिहार बांका के बाराहाट थाना के केतपूरा के समीप झारखंड से लूटी गई ट्रक को बरामद किया है. जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात झारखण्ड के दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र से स्कार्पियो सवार अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने लाखों रुपये की टीएमटी सरिया लदे ट्रक को लूट लिया था. हथियारबंद अपराधी ट्रक लूटकर बांका की ओर भागे थे. जिसको लेकर बीती देर रात से ही दुमका पुलिस छपेमारी कर रही थी. सुबह से ही कुछ जानकारी मिलने के साथ ही बांका जिला और भागलपुर से लगे क्षेत्र में दबिश बना रखी थी. सोमवार देर शाम लूटी हुई ख़ाली ट्रक बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के केतपुरा के पास से बरामद कर लिया है. वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक फरार हो गया. अब दुमका पुलिस खाली ट्रक जब्त करने के बाद इस पर लदे सरिया को आसपास ही कहीं बेचे जाने के शक के आधार पर जानकारी इकट्ठा करने में लगी है. इस बाबत कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे दुमका के डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि खाली ट्रक बरामद होने के बाद इसमें लदे सरिया की तलाश जारी है. इस दौरान बाराहाट पुलिस थानाध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व में कपिलदेव यादव सहित अन्य ने झारखंड पुलिस को सहयोग किया.
Recent Comments