छपरा(CHAPRA): -विगत दिनों सारण जिले में हुए विभिन्न लूट कांडो में संलिप्त दो अपराधियों को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटी गई दो मोटरसाइकिल, दो सोने की चैन, 7 मोबाइल, लूट की नकद राशि 10 हज़ार रुपये भी बरामद कर लिया गया है. वहीं 17 अगस्त की सुबह मुफ़्ससिल थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पम्प लुटकाण्ड का उद्भेदन करते हुए लूट की राशि को बरामद कर लिया है.

सारण एसपी संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जिले में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए सारण जिला पुलिस लगातार अपराधिक मामलों में छापेमारी और गिरफ्तारी भी कर रही है. इसी बीच बीते बुधवार को अहले सुबह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छपरा गरखा मुख्य पथ नेवाजी टोला चौक के समीप शिवम पेट्रोल पंप से अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर 8 लाख 30 हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसपर तत्काल अनुसंधान करते हुए संभावित अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई. जिसमे पुलिस को सफलता भी मिली है. ना सिर्फ पेट्रोल पंप लूटकांड का उद्भेदन हुआ बल्कि कई अन्य लूट कांडो का भी उद्भेदन हुआ है. जिसमें मुख्य रूप से पंप से लूटे गए सवा आठ लाख रुपये में से 7 लाख 80 हजार रूपए बरामद कर लिया गया है और लूटकांड में शामिल फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.