पटना(PATNA): सीएम नीतीश कुमार में पीएम बनने के सभी गुण मौजूद है. यह हम नहीं बल्कि जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का कहना है. एनडीए से अलग हटकर नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई हैं. तब से राजनीतिक चर्चा बढ़ी हुई है कि 2024 के आम चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को नीतीश कुमार ही टक्कर दे सकते हैं.
नीतीश कुमार विपक्ष के पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं. जिसको लेकर लगातार बयानबाजी भी होती हुई दिख रही है. विपक्ष लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर है तो वहीं आज जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार में पीएम बनने के सभी गुण मौजूद हैं. भारतीय जनता पार्टी के जो नेता उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. उस स्तर तक जाकर हम लोग बयान नहीं दे सकते.
बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वरिष्ठ समाजवादी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव भी नीतिश कुमार में पीएम के गुण देखते रहे हैं. हालांकि नीतिश ने खुद कई बार इससे इनकार किया है कि वो पीएम पद की होड़ में शामिल हैं.
Recent Comments