पटना (PATNA): पटना में जदयू कार्यालय के बाहर उर्दू और बांग्ला TET अभ्यर्थियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों का कहना है कि वे पिछले 10 वर्षों से अपने रिजल्ट जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इस दौरान कई बार सरकार और शिक्षा विभाग ने उन्हें आश्वासन दिया, मगर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि रिजल्ट न आने से उनकी जिंदगी ठहर सी गई है और योग्य होने के बावजूद वे नौकरी से वंचित हैं.

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से तुरंत रिजल्ट जारी करने की अपील की है. उनका कहना है कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे आत्मदाह जैसे कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे.  मौके पर पुलिस की तैनाती की गई थी और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया गया. अभ्यर्थियों के आंदोलन से सरकार और शिक्षा विभाग पर दबाव लगातार बढ़ रहा है.