TNP DESK- बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और तमाम राजनीतिक दल अपने तरकश से तीर निकलने में जुटे हुए हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की एक बैठक का वीडियो लीक हुआ है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि इस बैठक में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेताओं, विशेष रूप से लालू यादव और तेजस्वी यादव, के खिलाफ रणनीति बनाई जा रही थी. यह बैठक भागलपुर के सर्किट हाउस में आयोजित की गई थी.
बिहार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की एक बैठक का वीडियो लीक हो गया है. वीडियो में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित अन्य भाजपा नेता दिखाई दे रहे हैं. सम्राट चौधरी ने कहा, “तेजस्वी यादव पर बोलने से हमको नहीं लगता है… लालू जी पर ही बोलना चाहिए,” भाजपा का ध्यान लालू यादव पर केंद्रित करने का था. वायरल वीडियो में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता बैठे दिख रहे हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता है.
Recent Comments