मोतीहारी(MOTIHARI): बिहार के मोतीहारी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जन्माष्टमी के अवसर पर एक कार्यक्रम में फरमाइशी गाने पर डांस नहीं करने विवाद हो गया. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एंटरटेनमेंट का मैदान कुरुक्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों गुटों की ओर से जमकर लाठी, डंडे और चप्पल बरसने लग गए. घटना का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.  

ये भी देखें: 

भाजपा नेता सुशील मोदी ने बिहार के क़ृषि मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, जानिये क्या-क्या उठाए सवाल

घटना मोतीहारी जिले के संग्रामपुर थाना के पुरानी बाजार की है, जहां जन्माष्टमी के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी कार्यक्रम का आयोजन युवाओं ने किया था. इस कार्यक्रम में अश्लील गानों और भोजपुरी गीतों पर लड़कियां जमकर ठुमके लगा रही थीं. इसी बीच भीड़ से कुछ लोगों ने फरमाइशी गीतों पर डांस करने को कहा लेकिन जब नर्तकियों ने दर्शकों के अनुसार गीतों पर डांस नहीं किया तो विवाद बढ़ गया. इसी को लेकर आयोजक संगठन और दर्शकों के बीच विवाद उत्पन हुआ और देखते-देखते कार्यकर्ता और आम लोगों के बीच जमकर मारपीट होने लगा. इस घटना का स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. वहीं, पुलिस अब इस वायरल वीडियो के आधार पर लोगों की तलाश कर रही है.