पटना(PATNA):  बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सदन शुरू होते ही विजय सिन्हा ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि उन्हें बहुमत से सदन का अध्यक्ष चुना गया था. लेकिन वर्तमान राजनीतिक हालात में बहुमत मेरे पक्ष में नहीं है इसलिए पद का त्याग करता हूं. उन्होंने कहा बिहार को आगे ले जाना है. सकारात्मक सोच के साथ नया बिहार बनाना है. बिहारी होने पर गार्व हो, ऐसा बिहार बनाना है.

आज महागठबंधन सरकार ने दो दिन का विशेष सत्र बुलाया है. जिसमें आज सबसे पहली कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर होनी थी. लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विजय कुमार सिन्हा ने अपने इस्तीफे का एलान कर दिया है. उन्होंने सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैनें हमेशा से ही यह कोशिश की थी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तालमेल बना रहे. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद पर रहते हुए मैंने पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन किया. नई सरकार के बनते ही मैं इस्तीफा दे देता लेकिन कुछ विधायकों ने मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जो मुझे ठीक नहीं लगा. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा के कार्यावाहक अध्यक्ष के तौर पर जेडीयू विधायक नरेंद्र नारायण यादव के नाम की घोषणा की.  इसके बाद सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.