समस्तीपुर(SAMSTIPUR):बिहार के समस्तीपुर जिले से एक युवक की पिटाई की खबर सामने आई है. जहां सदर अनुमंडल क्षेत्र में मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को पोल से बांधकर लोगों ने जमकर पीटा. वहीं पिटाई करते देख किसी ने इसका वीडियो चुपके से बना लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ग्रामीणों ने युवक को पोल से बांधकर पीटा
आपको बताये कि ये पूरा मामला समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के बाजितपुर पंचायत के बिदौलिया गांव की है. जहां एक युवक को गांव के ही दोस्तों ने बुलाया और मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए बिजली के खंभे में बांधकर लाठी डंडे से जमकर पिटाई शुरु कर दी.बाद में जख्मी हालत में युवक को पिटाई कर कर छोड़ दिया गया. जिसके बाद घायल युवक को समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया.
वीडियो हुआ वायरल
वहीं बता दें कि घायल युवक की पहचान पंकज शाह के रूप में की गई है. वही इलाज करा रहे पीड़ित युवक पंकज शाह का कहना है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसे फोन कर कर बुलाया और मोबाईल चोरी का आरोप लगाते हुए पोल से बांधकर उसकी पिटाई करना शुरू कर दी. मारपीट करने का आरोप युवक ने गांव के लक्ष्मण राय और पंचायत समिति सदस्य पर लगाया गया है.

Recent Comments