बक्सर(BUXER): शादी सभी के जीवन का एक अहम हिस्सा होता है. लोग कई सालों तक अपनी शादी को लेकर सपने संजोते होते हैं और उसे खास बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं. ताकि वह अपनी शादी को जिंदगी भर के लिए यादगार बना सके. बक्सर जिले के अमित कुमार ने भी अपनी शादी को खास बनाने के लिए कुछ ऐसा ही तरीका अपनाया, ताकि वो यादगार बन सके. जहां दुल्हा बने अमित कुमार ने घोड़ी की जगह हैलीकॉप्टर से पहुंचा.जिसके बाद पूरे बिहार में इस अनोखी शादी की चर्चा हो रही है.

दुल्हा को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

पूरा मामला बक्सर जिले के ब्रह्मपुर नगर पंचायत का है.जहां के निवासी अमित कुमार ने अपनी शादी को खास बनाने के लिए करीब 14 लाख रुपये खर्च कर हेलीकॉप्टर बुक किया.जैसे ही हेलीकॉप्टर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा गांव में उतरा, वहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों के लिए यह एक अनोखा दृश्य था, और हर कोई इस खास पल को देखने के लिए उत्साहित था.

अस्थायी हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई

ब्रह्मपुर हाई स्कूल के मैदान से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी और कुछ ही मिनटों में सोवा गांव पहुंच गया. गांव में पहले से तैयार किए गए अस्थायी हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. हेलीकॉप्टर के उतरते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं ने इस नजारे को नजदीक से देखने का मौका नहीं गंवाया.

बचपन का सपना दुल्हे ने किया पूरा

शादी में दूल्हा बने अमित कुमार जो मुंबई में व्यवसाय करते हैं, उनका सपना था कि उनकी शादी शाही अंदाज में हो. इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर से बारात ले जाने का फैसला किया.संजय महतो के पुत्र अमित कुमार की शादी सोवा गांव निवासी शिवजी मेहता की पुत्री सोनी कुमारी से हुई. परिवार के सभी लोग इस भव्य आयोजन से बेहद खुश नजर आए. शादी की रस्में पूरी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई, और दूल्हे का स्वागत बेहद भव्य तरीके से किया गया. हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए प्रशासन से विशेष अनुमति ली गई थी. इसके लिए ब्रह्मपुर हाई स्कूल और सोवा गांव में अस्थायी हेलीपैड बनाए गए थे. पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए, जिससे कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो.

पूरे विधि-विधान से हुई शादी

रविवार को शादी की रस्में पूरी होने के बाद अमित कुमार अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में बिठाकर ब्रह्मपुर लौटेंगे. यह दृश्य भी उतना ही खास होगा जितना कि हेलीकॉप्टर से आई बारात का रहा. इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है, और लोग इसे लंबे समय तक याद रखेंगे.