कटिहार(KATIHAR): प्यार कब कहां और किससे हो जाए ये कोई नहीं जानता. प्यार न तो उम्र देखता है और न कोई सीमा. प्यार में पड़े आशिक अपने प्यार को निभाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. उन्हें न तो अपने परिवार की चिंता होती है और न ही समाज की. ऐसा ही कुछ मामला बिहार के कटिहार से सामने आया है. जहां एक 29 वर्षीय महिला इंस्टाग्राम पर रील बनाते-बनाते एक 18 वर्षीय युवक के प्यार में पड़ गई. जिसके बाद दोनों प्रेमी युगल घर से फरार हो गए. लेकिन मामला बस इतना ही नहीं है. दरअसल, महिला पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं.  

मामले के बारे में बताया जा रहा है कि जिले के पोठिया थाना क्षेत्र की महिला और उसका प्रेमी दोनों सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर रील बनाया करते थे. रील बनाते-बनाते महिला और युवक में बातचीत शुरू गई और दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. इसके बाद दोनों पर प्यार का परवान चढ़ते ही महिला ने अपने पति और बच्चों को छोड़ने का फैसला लिया और फिर 5 मार्च को बहाना बनाकर वह घर से निकल गई और अब तक वापस नहीं लौटी है.

इधर, मां के घर से भाग जाने पर दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. बच्चे लोगों को अपने माता-पिता की फोटो दिखाकर कह रहे हैं- मेरी मम्मी भाग गई है. वहीं, पति ने भी पुलिस से उसकी पत्नी को खोज कर वापस लाने की गुहार लगाई है.

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

पोठिया थाना क्षेत्र की 29 साल की मधु देवी और भागलपुर के सुल्तानगंज के रहने वाले 18 साल के संजय कुमार की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. मधू भोजपुरी गाने पर रील बनती थी तो वहीं संजय बॉलीवुड के गाने पर रील बनाया करता था. जिसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई और फिर दोनों की यह दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों अक्सर मिला भी करते थे.

13 साल पहले हुई थी शादी

मधू के पति कुलदीप शर्मा ने पुलिस को बताया कि, उसकी मधु के साथ शादी 13 साल पहले हुई थी. उनके दो बेटे हैं. 5 मार्च को घर से बहाना बनाकर मधू निकली थी और फिर दोबारा घर वापस नहीं लौटी. कुलदीप ने बताया कि, मधू और संजय का एक साल से अफेयर चल रहा था. दोनों एक-दूसरे से अक्सर मिलते रहते थे. लेकिन इस बात का पता उसे 2 महीने पहले ही चला. कुलदीप को किसी ने बताया था कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर किसी लड़के से बात करती है.

'मेरी पत्नी को घर में वापस लाकर दीजिए'

वहीं, कुलदीप शर्मा ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही पुलिस से गुहार लगाते हुए कुलदीप ने कहा कि 'मेरी पत्नी को वापस लाकर दीजिए. मेरे दोनों बच्चे रो रहे हैं.' फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और संजय कुमार और मधु देवी की तलाश कर रही है.