गोड्डा (GODDA): गोड्डा में आज  फिर NGT को धत्ता बताते हुए अवैध बालू लदे ट्रेक्टर ने एक शख्स को कुचल डाला . घटना देर शाम को गोड्डा पाकुड़ मुख्य मार्ग पर पांडूबथान के समीप की बतायी जा रही है .लगभग 35 वर्षीय अंकित पासवान नामक एक शख्स अपने बाईक से पाकुड़ मार्ग पर किसी से मिलने जा रहा था कि तभी बालू लदे एक ट्रेक्टर ने बाईक में इतनी जोर  से टक्कर मारी की अंकित की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी .ट्रेक्टर पर अवैध बालू लोड था. सूचना पाकर पुलिस की टीम द्वारा 108 एम्बुलेंस को बुलाकर शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया .

15 अक्टूबर तक लागू है NGT लेकिन जिले में अवैध बालू का खनन निरंतर जारी

NGT द्वारा भले ही 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू उठाव पर रोक लगा रखी हो मगर जिले के सभी प्रखंडों की नदियों से अवैध बालू का उठाव निरंतर जारी है .चूँकि बालू को अवैध रूप से निकाला और बेचा जाता है तो ट्रेक्टर बालू लेकर बेतहाशा स्पीड में जल्दी से जल्दी बालू को गंतव्य तक पहुंचाने को बेताब रहती है .इसी वजह से ट्रेक्टर के सामने या आस पास भी कोई आया तो फिर दुर्घटना को कोई रोक नहीं पाता है .
बहरहाल अंकित पासवान जैसे न जाने कितने ही ऐसे ट्रेक्टर की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं ,बावजूद इसके खनन विभाग असहाय और पुलिस विभाग ऐसी बातों से पल्ला झाड़ते हुए ही नजर आती है .

रिपोर्ट: अजीत सिंह गोड्डा