गुमला (GUMLA) : गुमला डीसी कार्यालय में लगने वाले जनता दरबार में ट्राई साइकिल के लिए फरियाद करने वाले दिव्यांगों को आज डीसी प्रेरणा दीक्षित ने ट्राई साइकिल प्रदान किया है. इस दौरान कुल नौ दिव्यांगों को बैटरी संचालित ट्राई साइकिल प्रदान की गई जिसको लेकर उन दिव्यांगों में काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि डीसी के जनता दरबार में आने वाले यह लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. इधर डीसी द्वारा दिए गए निर्देश के पश्चात जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से इन लोगों को ट्राई साइकिल प्रदान किया गया है.
वहीं ट्राईसाईकिल पाने वाले दिव्यांगों ने बताया कि उनका जीवन काल पूरी तरह से दूसरों पर आश्रित था और वह दूसरों के सहारे या अपना जीवन जीने को मजबूर थे. साथ ही उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के साथी साथ दैनिक कार्य करने में भी उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन इस ट्राई साइकिल के मिलने के बाद उनका जीवन सुलभ हो जाएगा और आसानी से वह अपने दैनिक कार्यों के साथ ही साथ अपनी जीविका को भी बेहतर तरीके संचालित कर पाएंगे. ऐसे में स्पष्ट कहा जा सकता है कि जनता दरबार में आने वालों की समस्याएं केवल फाइलों तक सीमित के नहीं रह जा रही हैं, बल्कि उन समस्याओं का समाधान होता हुआ भी नज़र आ रहा है. अब प्रशासन की इस पहल ने कम से कम नौ दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी स्पष्ट ला दी है.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह
Recent Comments