हाजीपुर(HAJIPUR):एनडीए में सीट बंटवारे का फार्मूला तय होने के बाद सियासत में नया पेंच फंस गया है. खबर है कि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को गठबंधन में 20 सीटें देने पर सहमति बनी है. लेकिन इस फार्मूले से नाराज होकर पार्टी ने अब सीधे बिहार के मुखिया यानी मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी ठोक दी है.

चिराग पासवान के जीजा ने कह दी ये बड़ी बात

लोजपा के बिहार प्रभारी, सांसद और चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती ने हाजीपुर में बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार के अगले मुखिया चिराग पासवान ही होंगे. राजनैतिक परिदृश्य हर डेढ़–दो दशक में बदलता है और बिहार आज उसी मोड़ पर खड़ा है.अगले 20 वर्षों के लिए नेतृत्व करने के लिए चिराग सबसे फिट नेता है.उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता भी चिराग पासवान को ही बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाने को तैयार है.

NDA में बढ़ी खींचतान

दरअसल, NDA के सभी घटक दल पहले ही साफ कर चुके है कि CM फेस नीतीश कुमार ही होंगे और आगामी विधानसभा चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़े जाएंगे.खुद चिराग पासवान ने भी हाल के दिनों में नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगाते हुए विवाद खत्म करने की कोशिश की थी.लेकिन सीट बंटवारे के फार्मूले के बाद लोजपा का तेवर अचानक बदला दिख रहा है. पार्टी ने एक बार फिर सीधे मुख्यमंत्री पद की दावेदारी कर गठबंधन की राजनीति को नई चुनौती दे दी है.

लोजपा की तैयारी

लोजपा इन दिनों अपनी ताकत दिखाने के लिए नवसंकल्प महासभाओं का आयोजन कर रही है. हाजीपुर पहुंचकर अरुण भारती ने न सिर्फ रणनीति पर चर्चा की बल्कि मंच से चिराग पासवान के समर्थन में माहौल बनाने की भी कोशिश की.उन्होंने कहा 8 जून 2025 से हमने नवसंकल्प महाभियान शुरू किया है. जनता का आशीर्वाद हमें मिल रहा है और लोग चिराग पासवान को बिहार का अगला मुखिया मानने के लिए तैयार है.