पटना(PATNA):राजधानी पटना के अटल पथ पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया.जहा न्यू पाटलिपुत्र के पास एक तेज़ रफ़्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर कई वाहनों से जा टकराई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेकाबू कार ने लगभग 5 से 6 चारपहिया और 5 से 7 बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.इस भीषण टक्कर में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
कई बाइकें पूरी तरह चकनाचूर हो गई
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई.कई बाइकें पूरी तरह चकनाचूर हो गई जबकि अन्य वाहनों को भी भारी नुकसान हुआ.स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सड़क से हटाया और नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया.
गुस्साए लोगों ने टक्कर मारने वाली कार में तोड़फोड़ कर दी
घटना से गुस्साए लोगों ने टक्कर मारने वाली कार में तोड़फोड़ कर दी.सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया.फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.अधिकारियों ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे की पूरी सच्चाई सामने आ सके.
दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
हादसे की वजह से अटल पथ पर कुछ समय तक यातायात बाधित रहा.बाद में पुलिस ने मशक्कत के बाद सड़क पर आवागमन सामान्य कराया. पुलिस प्रशासन ने कहा है कि दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और घायलों को हरसंभव सहायता दी जाएगी.
Recent Comments