टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आपने हम दिल दे चुके सनम, फिल्म तो जरूर ही देखी होगी. आपको इस फिल्म का वह सीन भी याद ही होगा जब ट्रेन में टिकट ना होने के कारण फाइन देने से बचन के लिए ऐश्वर्या राय और अजय देवगन ट्रेन में ही रोमांस करने लगते हैं. हालांकि फिल्म में दिखाया गया वह सीन विदेश का था और उससे भी जरूरी बात कि वह फिल्म का दृश्य था, असलियत नहीं. पर इन दिनों इसी तरह की पश्चिमी सभ्यता का उदाहरण हमारे अपने देश में भी देखने को मिल रहा है. उससे भी बड़ी बात यह है कि अब सोशल मीडिया का ज़माना है. ऐसे में अगर आप अपने ही देश में पश्चिमी सभ्यता के नमूने पेश कर रहें हैं तो यह भी इन दिनों मिनटों में ही वायरल हो सकता है. ऐसे में पश्चिमी सभ्यता का नमूना पेश करते हुए इन दिनों सोशल मीडिया पर एक और वीडियो जामकर वायरल हो रहा है. वीडियो में ट्रेन के स्लीपर कोच का नजारा लोगों को हैरान परेशान कर रहा है. वीडियो में यह साफ नज़र आ रहा है कि कुछ लोग ट्रेन के अंदर अपने निजी क्षणों को दुनिया के सामने उजागर कर, असामाजिक व्यवहार कर रहे हैं. हालांकि यह मामला मजाक या हंसी का नहीं बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और एथिकल व्यवहार की याद दिलाने वाला है.
OYO Train
— दिव्या कुमारी (@divyakumaari) September 6, 2025
ऐसे लोगों ने अब टट्रैन को भी oyo बना दिया 🤦♀️🤦♀️ pic.twitter.com/ZZCZ3nADdj
ट्रेन के स्लीपर कोच में इंटीमेट हुआ कपल:
वायरल वीडियो में साफ नज़र आ रहा है कि एक लड़का और लड़की ट्रेन में इंटिमेट हो रहे है. ये सबकुछ किसी शो की तरह जो कि ट्रेन के स्लीपर कोच में चल रहा है. लड़का लड़की के ऊपर बाकायदा लेटा हुआ है और वो लड़की को किस कर रहा है. ऐसे में साफ है कि कमरा नहीं मिला तो लोगों ने ट्रेन को ही OYO का कमरा बना डाला. ऐसे में जबसे वीडियो वायरल हुआ है तबसे लोग यह समझने लगे कि ट्रेन यात्रा के दौरान अनुचित व्यवहार कितना खतरनाक और शर्मनाक हो सकता है. यात्री अक्सर अपने निजी मामलों को सार्वजनिक कर देते हैं और सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ता है, जिससे उन्हें और दूसरों को शर्मिंदगी या कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहें हैं. आपको बता दें कि यात्रियों को अधिकारियों ने भी कई बार चेतावनी दी है कि स्लीपर कोच और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इस तरह की हरकत करना दूसरों के लिए काफी असहज हो सकता है. बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं है.
Recent Comments