टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो अब बिना एग्जाम और बिना इंटरव्यू के ही सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है. दरअसल इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानि IOCL ने अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है. इच्छुक उमीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com या  IOCL की अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. जहां, टेक्नीशियन अप्रेंटिस (मैकेनिकल) के लिए 138 पद, टेक्नीशियन अप्रेंटिस (इलेक्ट्रिकल) के लिए 135 पद, टेक्नीशियन अप्रेंटिस (इंस्ट्रूमेंटेशन एंड टेलीकॉम) के लिए 128 पद, ट्रेड अप्रेंटिस (असिस्टेंट - एचआर) के लिए 25 पद, ट्रेड अप्रेंटिस (अकाउंटेंट) के लिए 25 पद, डेटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेश अप्रेंटिस) के लिए 43 पद और डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल सर्टिफिकेट होल्डर) के लिए 43 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले गए हैं. इनमें कुल 537 पद शामिल है. बताते चले कि अप्रेंटिसशिप एक्ट के अनुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा. साथ ही मेरिट बेसिस पर, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के बेसिस पर सिलेक्शन होगा

शैक्षिक योग्यता : 
आवेदकों के लिए पद के अनुसार 12वीं पास, संबंधीर क्षेत्र में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बैचलर डिग्री होना जरूरी है. 

आयु सीमा : 
न्यूनतम : 18 वर्ष
अधिकतम : 24 वर्ष
एससी, एसटी : 5 साल की छूट
ओबीसी : 3 साल की छूट
पीडब्ल्यूबीडी : 10 साल की छूट

इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत : 
डेट ऑफ बर्थ के संबंध में मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 10वीं/ एसएसएलसी / मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट और मार्कशीट,
जाति प्रमाण पत्र,
पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र,
नवीनतम ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र,
पैन कार्ड / आधार कार्ड,
हालिया रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ,
नीली स्याही में सिग्नेचर.