TNP DESK- राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी RPSC ने पुलिस सब इंस्पेक्टर सहित अन्य के 1,015 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 सितम्बर 2025 तक है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे.
इन पदों पर होगी भर्ती
सब-इंस्पेक्टर (AP): 896 पद
सब-इंस्पेक्टर (AP) सहरिया: 4 पद
सब-इंस्पेक्टर (AP) अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के लिए: 25 पद
सब-इंस्पेक्टर (IB): 26 पद
प्लाटून कमांडर (RAC): 64 पद
जानिए क्या है जरूरी योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियम अनुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
जनरल, OBC (क्रीमी लेयर) वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि SC, ST, EWS, सहरिया, दिव्यांग और OBC (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क लगेगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन रिटन एग्जाम फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और इंटरव्यू के आधार पर होगा
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं
अब होम पेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें
फिर आवेदन फॉर्म भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
अंत में आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सब्मिट कर दे
Recent Comments