रांची (RANCHI) : झारखंड की उच्च शिक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन अब और ज्यादा गंभीर होते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में राज्यपाल-सह-झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने आज राजभवन में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की है. बैठक में राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए कई निदेश बभी दिए गए हैं.
बैठक के दौरान राज्यपाल महोदय ने कहा कि विश्वविद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समयबद्ध परीक्षा आयोजन, परिणाम प्रकाशन एवं शैक्षणिक कैलेंडर के कठोर अनुपालन को सुनिश्चित करना होगा. परीक्षा समाप्ति के एक माह के भीतर परिणाम घोषित कर देना अनिवार्य हो. उन्होंने प्रत्येक विश्वविद्यालय को समयबद्ध दीक्षांत समारोह आयोजित करने का भी निदेश दिया है. साथ ही राज्य में Gross Enrollment Ratio (GER) वर्तमान में राष्ट्रीय औसत से लगभग 10% कम है, इसके लिए विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों में नामांकन बढ़ाने की दिशा में ठोस प्रयास करने की भी जरूरत है.
राज्यपाल ने यह भी सुझाव दिया कि विश्वविद्यालयों को उद्योगों और शोध संस्थानों के साथ समन्वय स्थापित कर कोर्स की उपयोगिता पर भी ध्यान देना चाहिए, ताकि युवा पीढ़ी सिर्फ डिग्री ही नहीं, बल्कि मजबूत भविष्य भी प्राप्त कर सके.
Recent Comments