बोकारो (BOKARO): बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड क्षेत्र के एक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक के द्वारा गुरु-शिष्या के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है. जहां शिक्षक पर विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा के साथ अश्लील भाषा का प्रयोग करने के साथ साथ, छात्रा को बैड टच करने का आरोप लगाया गया है. जब इस मामले की जानकारी छात्रा ने अपने अपने अभिभावक को दी, तो आक्रोशित होकर अभिभावक ग्रामीणों को साथ लेकर विद्यालय पहुंच गए और आरोपी शिक्षक पर कार्यवाही करने की मांग करने लगे. फिर गुस्से में आकर ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को जमकर धुनाई कर दी.

क्या है मामला

गोमिया प्रखंड क्षेत्र के एक स्कूल में कार्यरत शिक्षक बजरंग प्रसाद साहू पर विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा के अभिभावक  ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उक्त शिक्षक के द्वारा उसके बच्ची के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बैड टच किया जाता था. कहा कि ऐसे में उक्त शिक्षक को विद्यालय से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए. ये कहते हुए अभिभावक, ग्रामीणों के संग आरोपी शिक्षक पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर विद्यालय में हंगामा करने लगे. हंगामे के दौरान गुस्से में आकर ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी. वहीं मामला संज्ञान में आते ही गोमिया थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक को पकड़कर थाना ले आई है. 

अभिभावक ने आरोपी शिक्षक पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर गोमिया थाना में आवेदन दिया है. इस संबंध में गोमिया थानाप्रभारी रवि कुमार ने बताया कि अभिभावक के द्वारा दिये गए आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेजने का कार्य करेंगे. फिलहाल मामले पर अनुसंधान किया जा रहा है.वहीं शिक्षक ने उनपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

बोकारो से संजय कुमार की रिपोर्ट