रांची (RANCHI) : अगर आप भी राजधानी रांची में रहते हैं और अपने बच्चे का दाखिल किसी अच्छे स्कूल में कराने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है. अब राजधानी रांची में कई तरह के स्कूल्स हैं, ऐसे में यह सोचना काफी मुश्किल है की आखिर कौन सा स्कूल आपके बच्चे के लिए सबसे बेहतर है. दरअसल राजधानी रांची में कई ऐसे स्कूल है, जिनमें अगर आपने अपने बच्चे का एडमिशन करा लिया तो आप उनके करियर की टेंशन से मुक्त हो जाएंगे.
जवाहर विद्या मंदिर (जे वी एम) : राजधानी रांची के मेकॉन इलाके में स्थित जवाहर विद्या मंदिर स्कूल रांची के पुराने स्कूल में से एक है. स्कूल में नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई होती है और स्कूल में CBSE बोर्ड पर आधारित है. साथ ही इसी स्कूल से क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने भी पढ़ाई की है. स्कूल की स्थापना 1972 में हुई थी और यह स्कूल CO-ED है.
दिल्ली पब्लिक स्कूल : रांची के सेल टाउनशिप धुर्वा में स्थित यह स्कूल डीपीएस दिल्ली का ब्रांच है. इस स्कूल में नर्सरी से 12वीं तक पढ़ाई होती है और बेहतरीन क्लासरूम के साथ तमाम सुविधाएं स्कूल में मौजुद है. स्कूल में CBSE बोर्ड की पढ़ाई होती है. स्कूल की स्थापना 1989 में हुई थी और यह स्कूल CO-ED है.
ऑक्सफ़ोर्ड (रांची) : बेहतर शिक्षा और बेहतरीन शिक्षकों के लिए मशहूर यह स्कूल राजधानी रांची के एच बी रोड में स्थित है. ऑक्सफ़ोर्ड में नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई होती है और यह स्कूल CBSE बोर्ड पर आधार है. स्कूल की स्थापना 1996 में हुई थी और यह स्कूल CO-ED है.
सेंट जेवियर्स (विद्यालय) : राजधानी के डोरंडा जिले में स्थित इस स्कूल में ICSE बोर्ड की पढ़ाई होती है. सेंट जेवियर्स स्कूल की स्थापना 1960 में हुई थी और रांची के बेहतरीन स्कूल्स में सेंट जेवियर्स का नाम शुमार है.
DAV कपिल देव : रांची के कडरू इलाके में स्थित इस स्कूल में LKG से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. यह स्कूल भी CBSE बोर्ड है और CO-ED है. स्कूल की स्थापना 1993 में हुई थी.
Recent Comments