टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में कई ऐसे युवा है जो सरकारी नौकरी की तैयारियां कर रहें है. वहीं जो विद्यार्थी बैंकिंग की तैयारी कर रहे हैं और साथ ही साथ किसी अच्छे वैकेंसी की इंतजार में है तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी है. इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया ने वैकेंसी निकाली है. जिसमें 1000 से ज्यादा पदों के लिए भर्ती की जाएगी. जो उम्मीदवार इसमें अप्लाई करना चाहते है वो IDBI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन भर सकते है. जानिए सैलरी से लेकर आवेदन करने की डिटेल्स.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री, कंप्यूटर नॉलेज होना आवश्यक है.
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट (CBT), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन टेस्ट के लिए 200 अंक तय हैं. इसमें रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आदि विषयों से सवाल पूछे जाएंगे.
आयु सीमा
इसमें अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष व अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए उम्मीदवार 25 जून से 10 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि, अन्य उम्मीदवारों को 200 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा.
सैलरी
भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 29,000 हजार से 34,000 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी.
कैसे करें आवेदन
- आईडीबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध आईडीबीआई रिक्रूटमेंट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. यहां रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें.
- एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें. फॉर्म को सबमिट कर दें.
- आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकाल कर रख लें.
Recent Comments