टीएनपी डेस्क(TNP DESK):इन दिनों गुजरात के जामनगर में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स का जमावड़ा लगा हुआ है ,क्योंकि यहां भारत के सबसे रईस खानदान के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग का सेलिब्रेशन चल रहा है. 3 दिन तक चलने वाले इस सेलिब्रेशन में देश ही नहीं विदेशों से भी सिंगर और एक्टर्स पहुंचे, वहीं इसमें सबसे ज्यादा लाइमलाइट पॉप सिंगर रिहाना ने बटोरी. एक तरफ जहां उन्होंने हाई रेटेड चार्ज लेकर लोगों को चौकाया,तो वहीं उनकी दरियादिली और उनके मिलनसार व्यवहार को देखकर एयरपोर्ट पर लोगों के दिल पसीज गए. जहां देखों वहां सोशल मीडिया पर रिहाना की ही चर्चा हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर आज सेलिब्रेशन के अंदर का एक वीडियो सामने आया है, जिसको देखकर लोग रिहाना को छोड़कर अब राहा कि क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं.
आलिया की गोद में राहा बहुत ही क्यूट और एडोरेबल लग रही थी
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा बहुत ही ज्यादा क्यूट है, इस सेलिब्रेशन में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा के साथ पहुंची. आलिया की गोद में राहा बहुत ही क्यूट और एडोरेबल लग रही थी, वही अनंत अंबानी ने भी राहा के ऊपर अपना ढ़ेर सारा प्यार लुटाया और उनसे बातें भी की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
राहा की वीडियो को देखकर यूजर्स क्यूट क्यूट कमेंट किया जा रहे हैं
वहीं अनंत और राहा की क्यूट वीडियो को देखकर यूजर्स क्यूट क्यूट कमेंट किया जा रहे हैं और कह रहे हैं कि क्यूट सी आलिया की बेटी राहा को नजर ना लगे. इस वीडियो में आप साफ तौर पर देखा जा रहा है कि आलिया भट्ट अपनी बेटी को गोद मिली ली हुई है, वही राहा से अनंत अंबानी कुछ बातें करते नजर आ रहे हैं,और पूछ रहे है कि कहां जा रही हो, वहीं प्यार से उनको स्पर्श कर रहे हैं और ढेर सारा प्यार कर रहे है.
आलिया भट्ट और उनकी बेटी राहा ने महफिल में आकर पूरी लाइमलाइट ही बटोर ली
वहीं इस वीडियो को दर्शक भी काफी पसंद कर रहे हैं और उसे पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. आपको बताएं कि मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग का जश्न गुजरात के जामनगर में चल रहा है, तीन दिनों तक चलने वाले इस जश्न में रोज अलग-अलग तरह की फंक्शन रखे गए थे, आज उसका तीसरा दिन है, वही आलिया भट्ट और उनकी बेटी राहा ने महफिल में आकर पूरी लाइमलाइट ही बटोर ली. इस जश्न में बॉलीवुड के तमाम सितारे तो पहुंचे ही वही क्रिकेट जगत के भी भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे, वहीं धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी और उनकी बेटी माही भी पहुंची.
Recent Comments