टीएनपी डेस्क(TNP DESK):गुजरात के जामनगर में इन दोनों बॉलीवुड के सितारे का जमावड़ा लगा हुआ है, अब बताने की जरूरत नहीं है कि मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन हो रही है, तीन दिनों तक चलने वाले इस बैश में देश ही नहीं विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां गुजरात की जामनगर पहुंची है.इस सेलिब्रेशन के लिए अंबानी परिवार की ओर से बहुत ही खास तैयारी की गई है.   

रिहाना ने अपने पॉपुलर गानों पर  धमाकेदार प्रदर्शन किया

 वहीं तीन दिनों तक चलनेवाले इस जश्न का कल यानी 1 मार्च को पहला दिन था, आज सेलिब्रेशन का दूसरा दिन है.अब अंबानी परिवार का सेलिब्रेशन हो और उसमें बॉलीवुड के मेगास्टार और सुपरस्टार ना पहुंचे ऐसा हो ही नहीं सकता है. वही प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में इंटरनेशनल पॉपस्टार रिहाना से लेकर रोमांश के किंग शाहरुख खान के साथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी भी जामनगर पहुंची. रिहाना ने अपने पॉपुलर गानों पर  धमाकेदार प्रदर्शन किया.   

पढ़ें मुकेश अंबानी  ने अपने छोटे बेटे को लेकर क्या कहा

 वहीं कॉकटेल नाइट के दौरान मुकेश अंबानी ने स्पीच दी, अपनी बातों को सबसे साझा किया. मुकेश अंबानी ने कहा कि अनंत को देखकर उन्हे अपने पिता धीरूभाई अंबानी की याद आती है, क्योंकि अनंत में उनकी झलक दिखती है, अनंत में अनंत शक्ति है. वह हमेशा से धीरूभाई का चहेता रहा है.वहीं कॉकटेल पार्टी के बाद वनतारा शो दिखाया जाएगा, जिसके तैयारी का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में घोड़ा के साथ कई जानवरों को तैयार करते देखा जा रहा है.   

कियारा आडवाणी भी ऑल ब्लैक लुक में में बला की खूबसूरत लगी

वहीं कॉकटेल पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी ऑल ब्लैक लुक में में बला की खूबसूरत लगी.वहीं रणवीर सिंह और दीपिका भी ब्लैक एंड व्हाईट कपड़ों में गजब लग रहे थे.इस सेलीब्रेसन की एक तस्वीर सामने आई है जिसमे मुकेश अंबानी पने दोनों बेटों के साथ सूट बूट में सजे दिख रहे हैं. वहीं ईशा अंबानी के ससुर बिजनेसमैन अजय पीरामल की भी तस्वीर सामने आई. मुकेश और नीता अंबानी की बेटी इस अंबानी की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन भी शामिल हो चुकी है फर्स्ट लुक फोटो सामने आई है पेस्टल कलर की ऑफ शोल्डर कपड़ों में ईशा खूबसूरत लग रही है.वहीं डायरेक्टर करम जौहर के साथ रणवीर कपूर और बॉलीवुड के तमाम कलाकार अंबानी के जश्न में शामिल होने के लिए गुजरात के जामनगर पहुंच चुके है.