टीएनपी डेस्क(TNP DESK):रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी 2018 में हुई थी इस इस हॉट कपल को आपने फिल्मों में काफी बार माता-पिता बनते देख चुके हैं,लेकिन अब रियल लाईफ में दोनों माता पिता बनने जा रहे है, इनके घर भी कुछ ही महीनों बाद किलकारी गूंजनेवाली है. जिसका खुलासा एक्ट्रैस दीपिका पादुकोण ने की है.रणवीर सिंह और दीपिका की बात की जाए, तो दोनों हैप्पी मैरिड कपल है, जो हमेशा एक दूसरे के प्रति प्रेम जाहिर करते हुए नजर आते हैं.
सितंबर 2024 में दीपिका के बच्चे डीलीवरी होनेवाली है
आपको बताये कि इन दोनों को लेकर कई पिछले कई महीनो से प्रेगनेंसी की बात सामने आ रही थी, जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही थी, लोग कयास लग रहे थे कि दीपिका प्रेग्नेंट है लेकिन वही दीपिका ने इस बात का खुलासा कर दिया है.बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बननेवाली एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरीये प्रेगनेंसी अनाउंस की है.जिसके बाद फैंस के साथ बॉलीवुड सेलेब्स की ओर से भी बधाईयां मिल रही है.सितंबर 2024 में दीपिका के बच्चे डीलीवरी होनेवाली है.
दीपिका ने बच्चों के कपड़े चप्पल जूते की इमोजी लगाकर सितंबर 2024 लिखकर पोस्ट किया है
शादी के लगभग 6 साल बाद दीपिका और रणवीर सिंह पेरेट्स बननेवाले है, शादी के बाद से ही लोगों को इनके बच्चे का बेसब्री से इंतजार था, जिसको दीपिका ने अपने पोस्ट के जरीये खत्म कर दिया है.दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम आईडी से प्रेगनेंसी का खुलासा किया है. और पोस्ट में बच्चों के कपड़े चप्पल जूते की इमोजी लगाकर सितंबर 2024 लिखकर पोस्ट किया है. जिसको देखकर साफ-साफ आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके घर में अब किलकारी गूंजनेवाली है.
Recent Comments