टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बॉलीवुड में अब तक न जाने कितने ही फिल्में महिलाओं की संघर्ष पर फिल्माए गए हैं जिसमें बखूबी यह दिखाया गया है कि एक महिला का जीवन कितना कठिन होता है उसे एक मां बहन बेटी और पत्नी का किरदार निभाना पड़ता है इस दौरान उसे अपने कई सपनों और ख्वाबों को दरकिनार करना पड़ता है और दूसरों की खुशी के लिए जीना पड़ता है, फिर भी एक महिला संघर्ष करती हुई अपने जीवन को जीती है, और दूसरों को भी खुश रखती है. वहीं आज 1 मार्च को एक फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम लापता ‘लेडिज’ है. इस फिल्म की डायरेक्टर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की पत्नी किरण राव है, जो बहुत ही अच्छी डायरेक्टर है, लेकिन लंबे समय से फिल्मों से दूर थी. वही लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर उन्होंने लापता लेडीज फिल्म के साथ अपना कम बैक किया है.
फिल्म को जब आप देखेंगे तो आपको फुल देसी फिल आएगा
लापता लेडीज फिल्म के नाम में ही इस फिल्म की कहानी छीपी है, फिल्म के नाम में ही लेडीज है जिसका मतलब दो महिलाओं की कहानी है, जो लापता है. अब यह महिलाएं किस वजह से लापता हुई, इसके पीछे की वजह क्या है, और उन्हें इस दौरान किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसको बखूबी फिल्माया गया है. फिल्म को जब आप देखेंगे तो आपको फुल देसी फिल आएगा, फिल्म में एक छोटे से गांव की कहानी को दिखाया गया है, इस फिल्म को देखने पर आपको कुछ भी बनावटी नहीं लगेगा, जब आप इसे देखेंगे तो आपको हंसी आएगी. हालांकि फिल्म में कोई भी संदेश देने की कोशिश नहीं की गई है, लेकिन हंसी मजाक में ही बड़ी बात कहने की कोशिश की गई है.
लापता लेडीज में भी गीता अग्रवाल दीपक की मां का किरदार निभा रही है
वहीं किरण राव ने अपनी फिल्म में बहुत ही उम्दा कलाकारों को जगह दी है, जिसमें रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और गीता अग्रवाल मुख्य किरदार में है. सभी के किरदार बहुत ही मजेदार है, जो आपको हंसने और गुदगुदाने के लिए मजबूर कर देंगे फिल्म में कई सारे डायलॉग भी हैं, इस फिल्म में किरण राव के डायरेक्शन में सभी एक्टर्स ने मजेदार एक्टिंग की है, और एक्टिंग से लोगों का दिल खुश कर दिया है. वहीं इस फिल्म में स्पर्श दीपक के किरदार में एकदम जबरदस्त लग रहे है. उन्होंने प्यार में डूबे अचानक से अपनी दुल्हन गंवाये दूल्हे की किरदार को बहुत ही बढ़िया ढंग से निभाया है, और उनके चेहरे पर हर एक इंप्रेशन को अच्छे से जाहिर किया है. आप उनको देखकर समझ जायेंगे कि उनके अंदर कौन सी बात चल रही है, इस फिल्म में आपको बढ़िया जोक जोक्स मस्ती रोमांस और परेशानी में पड़ने और उसे निकलने की नेचुरल एक्टिंग देखने को मिलेगी.वहीं ओमजी 2,12th फेल फाइटर और ऑल इंडिया रैंक के बाद अब लापता लेडीज में भी गीता अग्रवाल दीपक की मां का किरदार निभा रही है, फिल्म की बैकग्राउंड स्कोर बढ़िया है गाने भी अच्छे है, फिल्म एक फैमिली एंटरटेनमेंट सब अपने पूरे परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हैं.
Recent Comments