खूंटी (KHUNTI) : अब गर्भवती महिलाओं की जांच और परामर्श घर पर ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य की जांच और अच्छे चिकित्सक की सलाह नहीं ले पाती हैं. इससे प्रसव के दौरान कई बार उन्हें जान गवानी पड़ती है. ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग ने नई शुरुवात की गई है जिससे महिलाओं को बेहतर परामर्श मिल सके.
विशेषज्ञ चिकित्सक से मिलेगा परामर्श
खूंटी जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और आई क्यूर संस्था के संयुक्त तत्वाधान से मातृत्व स्वास्थ्य को और बेहतर करने के लिए इसकी शुरुवात मरंगहादा स्वास्थ्य केंद्र से किया गया. मौके पर सीएस डॉ साथी घोष ने कहा कि यह एक बड़ी अच्छी पहल है. इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी गर्भवती महिलाओं को काफी सुविधा मिलेगी. ग्रामीण क्षेत्र में गर्भवती महिलाएं नियमित जांच नहीं करा पाती हैं, जिससे उन्हें कई तरह के स्वास्थ्य संबंधित परेशानिया होती है. इस प्रोजेक्ट के चालू होने से गर्भवती महिलाओं को विशेषज्ञ डॉक्टर से टेलीकंसल्टेशन द्वारा परामर्श व इलाज की सुविधा मिलेगी.
फ्री एम्बुलेंस सेवा
प्रोजेक्ट मैनेजर उद्दीप नंदी और ललन साहू ने बताया कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में मुरहू प्रखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्र एवं खूंटी जिले के कुछ चयनित स्वास्थ्य केंद्रों में इसकी शुरुवात की जा रही है. इससे गर्भवती महिलाओं को काफी सुविधा मिलेगी – सभी गर्भवती महिलाओं का पांच ANC जाँच सुनिश्चित किया जाएगा. जिन गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित किसी तरह की दिक्कत आने पर उन्हें तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर से टेलीकंसल्टेशन कराया जाएगा ,और सभी टेस्ट नियमित किया जाएगा. जांच में किसी तरह की दिक्कत आने पर उन्हें तुरंत बेहतर उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से रेफ़र किया जाएगा. इससे उन्हें प्रसव के दौरान कोई परेशनी न हो .
रिपोर्ट: मोजफ्फर हुसैन ,खूंटी
Recent Comments