धनबाद(DHANBAD) | धनबाद में कोरोना की लहर तेज है लेकिन लोग हैं कि मानते ही नहीं. हाट- बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है. लोग बीमारी से थोड़ा भी खौफ नहीं खा रहे है. प्रशासन लगातार गाइडलाइन जारी कर रहा है, अमल कराने के लिए कार्रवाई भी कर रहा है ,सड़क पर मास्क की जांच हो रही है लेकिन लोग हैं कि मानते ही नहीं है. बीमारी से असली बचाव तो हम खुद सुरक्षित रह कर, कर सकते है. प्रशासन उसमें केवल सहयोग कर सकता है.
धनबाद के पुराना बाजार की तस्वीर देखिये
शनिवार को धनबाद के पुराना बाजार में लोगों की भीड़ की यह तस्वीर बताती है कि सोशल डिस्टेंसिंग की किस प्रकार अनदेखी की जा रही है. भगवान ना करे लेकिन अगर इसमें कोई संक्रमित होगा तो ना जाने वह कितनों को संक्रमित कर देगा. लगातार चेतावनीदी जा रही है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ,मास्क जरूर पहने, समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहे, बावजूद लोग सचेत नहीं हो रहे है. इसबीच जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए हाट- बाजारों को खुले मैदान में शिफ्ट किया जाएगा. पहले चरण में साप्ताहिक हाट बाजारों को खुले मैदान में ले जाया जाएगा, इसके बाद सड़क के किनारे लगने वाले सब्जी बाजार को भी शिफ्ट किया जाएगा. बता दें कि पहली और दूसरी लहर में भी बाजार खुले मैदानों में शिफ्ट किए गए थे.
रिपोर्ट:- अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड,धनबाद
Recent Comments