रांची(RANCHI): रांची में लगातार कोरोना संक्रमण का दायर बढ़ रहा है मगर किसी भी मरीज की स्तिथि गंभीर नहीं है. रांची में पिछले 24 घंटे में 1700 से अधिक संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई. मगर सदर अस्पताल में सिर्फ 24 मरीज भर्ती है.

सीएचओ रुही नाज ने बताया कि नॉर्मल वार्ड में 15 और ICU में नौ संक्रमित भर्ती है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के चार स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना से संक्रमित हुए है, अच्छी बात यह है कि संक्रमित लोगों को अस्पताल पहुंचने की नौबत अभी नहीं है. अधिकतर संक्रमित घर पर ही चिकित्सकों की  सलाह लेकर ठीक हो रहे है.